राजस्व के करोड़ो के नुकसान पर , प्रशासन मौन 

164

 सोनभद्र – बिल्लीमारकुंडी खनन क्षेत्र से अवैध तरीके से बोल्डर की सप्लाई और मनमाने परिवहन पर प्रशासन की अनदेखी से चार्चाओ का बाजार गर्म

खनन से बिना परमिट के टिपर व हाइवा से ब्रह्मुरी बालू साइड पर बोल्डर सप्लाई को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चा जोर पकड़ने लगी है। वही यह भी सामने आ रहा है कि तेलगुड़वा के रास्ते कोन थाना क्षेत्र के रोगहि के रास्ते सोन नदी में अवैध तरीके से सोन नदी में पुल बाधना NGT के नियमों के खिलाफ व अवहेलना है। इस सम्बंध में कई बार शिकायते भी हुई। परन्तु एक कहावत है “अपना काम बनता , भाड़ जाय जनता” कही न कही स्तय नजर आने लगा है। ब्रह्मुरी बालू साइड मानक के विपरीत कार्य मे मशगूल है जबकि स्वक्ष सरकार की नीतियों में भ्रष्टाचार दूर करने की बात अक्सर आती है परंतु देखने को नही मिल रहा ।

इस संबंध में खनन विभाग के सर्वेयर , खनन अधिकारी तथा परिवहन विभाग द्वारा कभी भी संज्ञान में न लेते हुए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है अक्सर तेलगुड़वा होते हुए कोन थाना क्षेत्र में अवैध टिपरों का संचालन भारी मात्रा में गिट्टी व बोल्डर के लिए किया जा रहा है जिस पर प्रशासन की अनसुनी रवैया व मिली भगत सामने आ रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now