बरसात के साथ गिरा ओले, किसान चिंतित

223

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह 

सोनभद्र दुद्धी। रविवार शाम को अचानक आसमान से गरज और चमक के साथ बरसात हुआ बरसात के साथ ओले भी गिरे। अचानक हुई बरसात और ओले गिरने से किसान काफी चिंतित हो उठे हैं। बरसात से जहां किसानों में खुशी देखने को मिला वही किसानों में ओले गिरने से चिंता भी देखी गई। अचानक हुए शाम को 15 मिनट की बरसात में खेतों में जान डाल दिया। इस बरसात से किसानों के गेहूं में दाने अच्छे होने के आसार प्रबल हो गए हैं। किसानों को कहना है कि अगर सुबह बरसात हो जाती है तो खेतों में कीड़े के आसार कम होंगे अगर धूप नहीं निकला तो कीड़े फसल में लगने के आसार होने की संभावना किसानों ने व्यक्त किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now