दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
सोनभद्र दुद्धी । दुद्धीनगर (DXN)रेलवे स्टेशन और महुअरिया स्टेशन के बीच ठेमा नदी के पास खजुरी गाँव स्थित रेलवे गेट से आवागमन अवरुद्ध होने से कई गाव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, रेलवे फाटक पूर्ण रूप से बन्द हो जाने के बाद अंडर ग्राउंड से बड़ी बड़ी गाड़ियों का आवागमन में बाधित हैं। बड़ी गाड़ियों के आवागमन प्रभावित होने से खाद बीज सहित ईंट और गिट्टी की गाड़ियां भी नहीं निकल पा रही है जिससे टेढ़ा, निमियाडीह, दिघुल, नगवा, बघाडू, अमवार सहित कई गांवों के लोगों के लिए रेलवे अंडर ग्राउंड अभिशाप बना हैं।
दिघुल गाँव के ग्राम प्रधान जगतनारायण ने कहाँ कि रेलवे ने जन सुविधाओं के दृष्टिगत गेट बन्द कर अंडर ग्राउंड मार्ग का निर्माण करा रहीं हैं लेकिन वह अंडर ग्राउंड मार्ग आम जनता पर भारी पड़ती हुई दिख रहीं हैं क्योंकि इस अंडर ग्राउंड मार्ग से बड़ी बड़ी मालवाहन गाड़ियों का आवागमन सम्भव नहीं हैं। इसलिए गेट से दक्षिणी दिशा की ओर बसे गावों को गिट्टी और ईंट के लिए भारी क़ीमत चुकानी पड़ सकती हैं तो वही बघाडू लैम्पस पर किसानों के लिए आने वाली खाद की गाड़ियां भी नहीं आ पायेगी, जिससे खाद के लिए भी किसानों को परेशानियों के साथ साथ भाड़ा किराया के नाम पर अधिक पैसे चुकाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व सचिव दिनेश कुमार तथा शशि गुप्ता एड. ने जनहित में ठेमा गेट को सुचारू रखने की मांग रेलवे से की हैं।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |