जिलाध्यक्ष ने सेक्टर अध्यक्षों को सौंपी जिम्मेदारी

560

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी डीसीएफ कालोनी स्थित गोडवाना भवन परिसर में शनिवार को समाजवादी पार्टी की सेक्टर स्तरीय बैठक विधान सभा अध्यक्ष अवध नारायण की अध्यक्षता में सम्पन्न कराई गई । जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव व विशिष्ट अतिथि चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार रहे । बैठक में पीडीए एक सच्चा ‘लोकतांत्रिक जनबन्धन ‘ के बारे में प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि इस गठबंधन में जनता हमारे साथ सीधा जुड़ रही है जिसमें पिछड़े ,दलित अल्पसंख्यक ,मुस्लिम,सिख ,बौद्ध ,ईसाई जैन अन्य शामिल है ।ये प्रभुत्ववादी ताकतों द्वारा सबसे पीछे धकेल दिए गए समाज के उन वर्गों को लाने का प्रयास है जो सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक पैमानों पर सदियों से वंचित व शोषित रहे हैं। कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ धर्म के नाम राजनीति कर आम जन को उलझा कर रखी हुई है ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले कई वर्षों से जातिगत जनगणना की मांग कर रहे है लेकिन बीजेपी सरकार नहीं करा रही है जिससे आरक्षण का लाभ वंचितों को नही मिल पा रही है इस दौरान दुद्धी विधान सभा क्षेत्र से आये 35 सेक्टर अध्यक्षों को मतदाता सूची सौंपते हुए उन्हें मतदाता सूची में छुटे हुए मतदाताओं का नाम बढ़वाने के निर्देश दिए गए साथ ही त्रुटियों को भी सुधरवाने के निर्देश दिए ,इसके अलावा सेक्टर अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों को पार्टी का पीडीए का दो पन्ने का पम्पलेट सौंपते हुए इस बारे में जनता में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी । उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा व लोक सभा चुनाव में सपा प्रत्याशी हर बूथ पर जिताना है इसके अलावा उन्होंने संगठन को सक्रिय करने के लिए विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर बुद्धीनारायण यादव रमेश बागी जिलाध्य्क्ष बाबा साहब वाहिनी राजेश कुमार यादव गोपाल सिंह गोड राम राज सिंह गोंड गोविंद विश्वकर्मा वैधनाथ यादव अवधेश मिश्रा मोतीलाल कश्यप प्रेमसागर पांडेय बृजलाल भारती कौशल्या देवी आशा रावत के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now