विज्ञापन प्रभारी किरण गौड़ की रिपर्ट की
सोनभद्र।ओबरा तहसील अंतर्गत डाला चौकी क्षेत्र के डाला नगर पंचायत के कोठा टोला मे आरसीसी डे्रनेज नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।जो अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है।नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे न तो सीमेंट की सही मात्रा डाली जा रही है और न ही गिट्टी की कोई माप है। यहां 10 एमएम से लेकर 20 एमएम तक गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। रेत का कम डस्ट का उपयोग अधिक हो रहा है। डस्ट को डालकर मिक्सर मशीन से मसाला बनाकर नाली की सेंटरिंग में बिछाया जा रहा है।
नाली निर्माण कार्य में 8 एमएम एवं 10 एमएम की लोहे की सलाखों के स्थान पर 6 एमएम की सलाखें उपयोग की जा रही है। सीमेंट, क्रांकीट लोहे की सलाखें लगाने के बाद उसे अच्छी तरह से सेट किए जाने अथवा पकाने हेतु आवश्यकतानुसार पानी डालना आवश्यक था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा भी अल्प मात्रा में सीमेंट डाली जा रही है। इस कारण कार्य की गुणवत्ता बेहद घटिया हो गई है।
शिकायत कर्ता के अनुसार उक्त नाली निर्माण कार्य घटिया स्तर का होने के कारण ज्यादा समय तक टिकाउ एवं मजबूत नहीं होने से कभी भी धराशायी हो सकता है। जिसका स्वरूप आप अभी से ही बन रही नाली का भी दे सकते हैं।शासन को आर्थिक क्षति होने की संभावना है। इस स्तर की नाली निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर निर्माण कार्य की यथाशीघ्र जांच करवाया जाना न्याय संगत होगा।ग्रामीणजनों ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से नाली निर्माण कार्य को तुड़वाकर डाली गई लोहे की सलाखों, बेस की जांच करवाए जाने की मांग की है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |