मंदिरों में हुआ भजन कीर्तन व सुंदरकांड का पाठ ,रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्र

47

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

 सोनभद्र दुद्धी।अयोध्या में भगवान राम लला के मूर्ति को भव्य मंदिर में स्थापित किये जाने व भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किये जाने के अवसर पर नगर में भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान का शोभा यात्रा निकाला गया, समूचा क़स्बे में उत्सव सा माहौल रहा|लोग नए नए पोशाकों को धारण कर कड़ाके की ठंड के बीच सुबह सुबह विभिन्न मंदिरों में हाजिरी लगाई और मत्था टेककर आशीवार्द लिया और जय श्री राम का तिलक लगाया|

उधर देखते ही देखते बजरंगी पताके से पूरा क़स्बा पाट दिया गया ,सुबह के 11 बजे से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण क़स्बे के संकट मोचन मंदिर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया ,और प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होते ही पूरे क़स्बे तेज ध्वनि वाले पटाखों को फोड़कर पूरे क़स्बे में रामभक्तों ने खुशियां मनाई|इसके अलावा दोपहर में रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से जय श्री राम का उद्घोष करते हुए हिन्दू समुदाय में ओज का संचार किया|
इसी बीच जगह जगह भंडारे व मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया जिसे श्रद्धालूओं ने पूरे मनोभाव से ग्रहण किया | क़स्बे के माँ काली जी मंदिर ,श्रीराधा कृष्ण मन्दिर,श्री शिवाला गुरुद्वारा
,श्री विष्णु मन्दिर,प्राचीन महावीर जी मंदिर,श्री संकट मोचन मन्दिर,श्री प्राचीन शिव मंदिर थाना परिसर,श्री शिव मंदिर कस्बा थाना,श्री पंचदेव मन्दिर,श्री शिव मंदिर पण्डित जी मोहाल
,श्री शिवाजी तालाब मन्दिर,श्री शिव मंदिर रामनगर
,श्री दुर्गा मन्दिर रामनगर,श्री डीहवार बाबा मन्दिर
,श्री पंच मुखी हनुमानजी मन्दिर,श्री शिव मंदिर डिग्री कालेज मोड़,श्री शिव मंदिर डी सी एफ कालोनी,श्री शिव मन्दिर त्रिभुवन फील्ड,श्री कनहरेश्वर मन्दिर,श्री हीरेश्वर मन्दिर,श्री शिव मंदिर लौआ नदी,श्री कैलाश कुंज मंदिर,श्री लौआ पहाड़ी मन्दिर,श्री शिव मंदिर खजुरी
सहित अन्य सभी मंदिरों पर भजन कीर्तन ,सुंदरकांड सहित अखंड रामायण का पाठ दिन भर होता रहा जहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचकर कर भजन कीर्तन में शामिल हो पुण्य के भागीदार बनें|

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now