दुद्धी रिपोर्ट विवेक सिंह
सोनभद्र। दुद्धी भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण की मूर्ति स्थापना हेतु रविवार को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड सांसद पकौड़ी लाल कोल गणेश जौहरी दिलीप पांडे सुरेंद्र अग्रहरि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक तहसील संचालक के अलावा नगर के सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे के अलावा काफी संख्या में लोग नगर भ्रमण में शामिल रहे। नगर भ्रमण का कार्यक्रम शिवाजी प्राचीन तालाब से राम जानकी लक्ष्मण की मूर्ति शोभायात्रा के लिए निकाली गई जो कस्बे के विभिन्न मंदिरों और नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ अमवार मोड मां काली मंदिर रोड बस स्टेशन रोड के अलावा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। सोमवार 22 जनवरी को शिवाजी प्राचीन तालाब परिसर में भगवान श्री राम माता जानकी लक्ष्मण की मूर्ति की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा विधिवत मंत्रोचार पूजन के बाद किया जाएगा।वहीं सोमवार को विभिन्न मंदिरों में अखंड पूजा पाठ का आयोजन किया गया है इसके अलावा प्रभु श्री राम के आगमन को लेकर घर-घर में दीपक उत्सव मनाया जाएगा।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
Live Share Market
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |