यूपी मीडिया में सच गायब है के लग रहे अज्ञात पहचान के होर्डिंग्स-बैनर्स ने पैदा किया हड़कंप 

62

 

सोनभद्र । ओबरा थाना क्षेत्र एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में जैसे ही यूपी मीडिया में सच गायब है के होर्डिंग्स-बैनर्स लगने चालू हुए वैसे ही हड़कंप की स्थिति बन गई। हर तरफ एक ही बात की चर्चा ने जोर पकड़ ली यूपी मीडिया में सच गायब है। कोपोभवन कि स्थिति यह रही कि किसके द्वारा ये होर्डिंग्स-बैनर्स लगाए जा रहे है। कही आम चुनाव को देखते हुए विपक्ष की कोई नई चाल तो नहीं। सीधे-सीधे मीडिया नाम होने से मीडिया वर्ग भी तीखे हमले करने से पीछे नहीं हटी। जिले के अधिकांश नगर में लगे होर्डिंग्स-बैनर्स की फ़ोटो पूरे जिले के लोकल ग्रुप में चक्रम करते दिखा।

तामाम लोकल ग्रुप्स में मीडिया से संबंधित कुछ पत्रकार पोस्टर पर वार करते दिखे और कहा कि जिस किसी अराजक तत्व ने ये काम किया है और लोगों के बीच मीडिया को बदनाम करने का कृत्य किया जा रहा उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई को लेकर तामाम मीडिया संगठन एक जुट दिखे। जिले के उच्च अधिकारियों से लेकर स्थानीय थाना में भी पत्रकारों की टोली ने होर्डिंग्स-बैनर्स लगवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जहां एक तरफ पत्रकार होर्डिंग्स-बैनर्स को लेकर शिकायत कर रहे तो वही आम जनता ने होर्डिंग्स-बैनर्स लगाने को लेकर ख़ुशी जाहिर करते हुआ कहा कि जिसने भी ये लगवाया है उसने आज के परिवेश में गिरते मीडिया के स्तर को आईना दिखाने का काम किया है। आम जनता ने कहा कि वर्तमान समय में सच्चाई तो दूर मीडिया और न्यूजपेपर एक पक्ष को ही ज्यादा वरीयता दे रहे जिससे गोदी मीडिया का ख़िताफ जनता द्वारा दिया गया है। ऊपर से न्यूज़ चेंनल और पेपर में न्यूज़ से ज्यादा प्रचार को एहमियत दी जाती है। जिससे मोटा मुनाफा कमाया जाता है। अगर मीडिया खुल कर समाचार दिखाने लगे तो उनकी कमाई में गिरावट आ जायेगी। अधिकतर न्यूज़ संस्थान सिर्फ एक पक्ष की बात करती है, जो गलत है। अब देखने वाली बात होगी होर्डिंग्स-बैनर्स को लेकर आगे किस तरह की चर्चा रहने वाली है और प्रशासन किस तरह से इसको हाथों हाथ लेता है। कुछ भी हो होर्डिंग्स-बैनर्स ने जिले में तहलका तो मचा ही दिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now