युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने लगाया नव मतदाता पंजीकरण शिविर

56

रिपोर्टर किरन गौड़

ओबरा/सोनभद्र। डिग्री कॉलेज पर बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी की अध्यक्षता में नव मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों नए युवा मतदाताओं ने आवेदन भरे। अभियान के विधानसभा ओबरा संयोजक एवम जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने नव मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान श्री सिंह ने युवाओं को जागरुक कर लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और राष्ट्रहित में एक मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान दें ताकि मतदान की ताकत से देश की सुरक्षा एवं समृद्धि के मंत्र को साधा जा सके। 18 वर्ष की आयु सीमा पूर्ण कर चुके समस्त नव मतदाताओं आगामी लोकसभा चुनाव में बहुमूल्य मतदान करने का अधिकार प्राप्त होगा जिसके निमित मतदान फार्मो को भरकर अभिलंब पंजीकरण कराएं। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां की संघीय सरकार प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रमुख सभासद राहुल श्रीवास्तव, मण्डल महामंत्री समीर माली, मण्डल मंत्री रिजवान अहमद, विमल रंजन सिंह, राहुल पटेल, सल्लामुदीन, सुजीत यादव मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now