ओबरा सेक्टर 4 सिविल ऑफिस के बगल में नेकी की दुकान खुलने से गरीबों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी

70

सोनभद्र।एक कहावत है नेकी कर दरिया में डाल। लेकिन ओबरा में लोग नेकी को दरिया में नहीं दीवारों पर टांग रहे हैं। जी हां, कॉन्वेंट स्कूल से गांधी मैदान की तरफ जाने वाली रोड पर सिविल के बगल में नेकी की दीवार दुकान खुल गई है। जहां से अब कई बेसहारों को मदद मिलेगी। ईरान की तर्ज पर एनआईटी में ‘नेकी की दीवार’ दुकान खोली गई है। इसका स्लोगन दिया गया है,अगर आपके पास अधिक है तो यहां पर दें और अगर नहीं है तो यहां से लें।ऐसे बनी नेकी की दीवार ईरान में पिछले कुछ समय से लोगों ने ऐसी दीवारें तैयार की हैं। इन पर जरूरतमंदों के लिए लोग कपड़े टांगकर चले जाते हैं। इसी तरह जरूरत वाले लोग यहां से कपड़े ले जाते हैं। वहां इन दीवारों को ‘वॉल ऑफ काइंडनेस’ कहा जाता है। एक जगह यह खबर देखने के बाद ओबरा में भी इस तरह की मुहिम शुरू जय मां विंध्यवासिनी सेवा समिति के दत्ता धाम में पिछले 7 वर्षों से नेकी की दीवार दुकान संस्था द्वारा इस वर्ष भी आप सभी का सहयोग से करने का निर्णय लिया गया। दीवार वाली खबर देखकर काफी सहयोगी प्रभावित हुए। यहां भी इस तरह की जरूरत महसूस होने से ओबरा में भी नेकी की दीवार दुकान बनाई गई।नेकी की दीवार दुकान पर मिलेगा सब : अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह शहर के जरूरतमंदों के काम आ जाए। तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए। यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। नेकी की यह दीवार दुकान उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं।इस नेक की दीवार दुकान में दान स्वरूप दे । आपका योगदान से बहुत से गरीब असहाय बच्चो ठंड में पुराना ही वस्त्र देकर ठंड से बचाया जा सकता है।जय मां विंध्यवासिनी सेवा समिति के पदाधिकारी संयोजक आनंद कुमार वर्मा अध्यक्ष राजीव शर्मा, सुरेश कुमार, चंद्र प्रताप सिंह , उपाध्यक्ष सलमान खान, संतोष प्रजापति व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने आकर पहनने, ओढ़ने व बिछाने के कपड़े नेकी दीवार पर डोनेट किए। इस दौरान जरूरतमंदों ने आकर अपने जरूरत के अनुसार कपड़े व अन्य सामान लिया। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए काफी लोगों ने गर्म कपड़े व कंबल नेकी की दीवार दुकान को दिए। जिन्हें जरूरमंद अपने घर ले गए। इन्हें पाकर वे गरीब दुखिया काफी खुश दिखाई दिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now