रिपोर्टर किरन गौड़
सोनमद्र।ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र में सीतलहरी/ ठंड को देखते हुए आम जनमानस को राहत के लिए शनिवार को अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई है। अलावो जलाने व्यवस्था की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी जी ने सभी सम्मानित सभासद जनों के साथ हनुमान मंदिर के पास सुभाष तिराहे, पुराना थाना मंदिर के पास, सुदामा पाठक चौराहा, गजराज नगर तिराहा डाला मोड़ पर की ।अध्यक्ष महोदय ने बताया कि नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था आज से प्रारंभ कर दी गई है जिससे आगंतुओं एवं आम जनमानस रात्रि में ठंड से राहत मिल सके ।।इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी सभासद गण,अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार,सौरभ अग्रवाल, कार्यालय कर्मचारी राजेश कुमार यादव ,संतलाल यादव ,दिनेश कुमार , रंजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |