सोनभद्र ।आम आदमी पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम के नेतृत्व में संविधान दिवस के साथ आम आदमी पार्टी का वीर लोरिक स्मारक इको पॉइंट लोढी सोनभद्र में अपना ग्यारहवीं स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाई। आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी स्थापना दिवस मना रही है। तथा इसके साथ ही संविधान दिवस भी पूरे देश में पार्टी द्वारा बनाया गया।जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा आज की सरकार से संविधान,लोकतंत्र,पूरा विपक्ष के अस्तित्व का खतरा बना हुआ है।आज बैठक में उपस्थित काशी प्रांत उपाध्यक्ष नीरज पांडे जी ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा आम जनता के साथ शोषण हो रहा है। सरकारी संस्थानों में घूसखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है।जिला महासचिव विमलेश सिंह पटेल ने कहा की बिजली विभाग भ्रष्टाचार के चरम पर है जो व्यक्ति बिजली कनेक्शन लिया है मीटर लगने के बावजूद उसकी बिजली बिल बहुत ही अधिक आ रही है कुछ गांव में तो कनेक्शन देकर मीटर ही नहीं लगाया गया। मीटर लगाने के लिए आवेदन करने पर कार्यालय द्वारा लोगों को गलत जवाब दिया जाता है। इसलिए आम जनमानस सरकार से त्रस्त हो चुकी है तथा बिजली विभाग का तत्काल जांच कराई जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।आज की बैठक में पार्टी के निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे। पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल जी ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष त्यागी जी, जिला उपाध्यक्ष गोविंद चौबे जी, जिला संरक्षक आदरणीय रामजी सिंह मौर्य, जिला संरक्षक देवेंद्र पांडे जी, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, पार्टी संरक्षक राजेंद्र मौर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम केवल कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बेवी सिंह, सह कोषाध्यक्ष शिशिर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष तौकीर खान, सोशल मीडिया आलोक सेठ, रावर्टसगंज विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, ओबरा विधानसभा अध्यक्ष बृजेश कनौजिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रिजवान खान, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रोहित यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव अनवर अली अंसारी, विधानसभा महासचिव दिनेश मौर्य, वरिष्ठ सदस्य वशिष्ठ जी, शमशान अहमद, मोहम्मद इमामुल, विनोद कुमार चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी गिरधर दास, राजू प्रकाश गौतम, मनोज कुमार पनिका पूर्व विधायक प्रत्याशी, रामलाल, शंभू नाथ, मानिकचंद कनौजिया, शंकर निषाद, रमाकांत, अशोक कुमार सिंह, मोहम्मद रफीक, समीर खान, नंदलाल मोर्य, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |