अल्पसंख्यक कांग्रेस 7 अगस्त से 13 अगस्त तक “जय जवाहर -जय भीम” जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित

113

सोनभद्र शहर व जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सयुक्त तत्वाधान अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिला चेयरमैन शब्बीर अहमद व शहर चेयरमैन सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दलित समाज के बीच पर्चा वितरित किया गया, इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रभारी इश्तियाक अहमद ने कहा कि जब तक दलित और मुस्लिम कांग्रेस को वोट करते थे भाजपा के पास पूरे देश में सिर्फ दो सांसद होते थे मुस्लिम समाज लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मे लौटने का फैसला कर चुका हैं दलित समाज को संदेश देने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस 7 अगस्त से 13 अगस्त तक “जय जवाहर -जय भीम” जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित कर रहा है,

कार्यक्रम में वरिष्ठ काँग्रेस नेता हाजी फरीद अहमद ने कहा कि यह ऐतिहासिक अभियान 2024 में कांग्रेस को सत्ता में ले आएगा इसके साथ रोज 100 दलित परिवारों तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाया जाएगा साथ ही दलित समाज के बीच अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा पर्चा वितरित किया जा रहा है।कार्यक्रम में प्रदेश सचिव आसिफ़ अली मंसूरी ने कहा कि  भाजपा को 2019 में 37 प्रतिशत वोट मिले थे जब की प्रदेश में दलित मुस्लिम मिलाकर अकेले 42 प्रतिशत हैं दोनों वर्ग को कांग्रेस में आने के बाद अन्य वर्ग भी कांग्रेस के साथ आएगा और भाजपा की विदाई हो जाएगी कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सरफराज खान, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now