सोनभद्र।ओबरा नगर के ओबरा भलुआ टोला ओबरा डैम (ए) रेलवे क्रॉसिंग पर 1:30 पर फाटक के टेस्टिंग के दौरान फाटक अचानक गिरने से एक युवक उसकी चपेट में आ गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा डैम रेलवे क्रॉसिंग फाटक का टेस्टिंग का काम चल रहा था तभी अचानक युवक गेट को खुला देख कर उसे पार कर रहा था कि अचानक फाटक गिर गया जिससे युवक घायल हो गया गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और युवक बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और ड्यूटी पर लगे गेटमैन से कुछ नोंक-झोंक हुए लेकिन बात ज्यादा ना बढे।इसके लिए गेट मैंने ने रेलवे पुलिस को सूचित किया। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से वार्ता की तो पता चला कि गेटमैन की लापरवाही और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी ना होने के कारण यह घटना हुई जिसमें पूरी तरह से रेलवे जिम्मेदार है।आपको बता दें स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन रेलवे फाटक में खराबी होने के कारण ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं कभी भी बड़ा दुर्घटना का रूप ले सकती हैं। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अभी हाल ही में एक बड़ा रेल हादसा हुआ लेकिन फिर भी रेलवे विभाग सतर्क नहीं हुआ और आए दिन ओबरा डैम (ए) का रेलवे क्रॉसिंग हमेशा बिगड़ा ही रहता है जिससे छोटी से छोटी घटनाएं होती रहती हैं ऐसा ही चलता रहा तो किसी दिन यह बड़े दुर्घटना का रूप ले लेगी।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |