सोनभद्र –विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान 17 से 31 जुलाई तक
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को बनाये सफल-जिलाधिकारी
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम स्तर पर बैठक कर जनमानस को संचारी रोग नियंत्रण
के प्रति करें जागरूक-जिलाधिकारी
संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तय की जायेगी जिम्मेदारी-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार की सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान 17 से 31 जुलाई,2023 तक चलाया जायेगा, इस दौरान जिलाधिकारी ने चलने वाले अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में भी समीक्षा की, समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में जिन विभागों के जो भी जिम्मेदारियां दी गयी है, वह उसका निर्धारित समय के अन्तर्गत पालन कराना सुनिश्चित करेंगें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के नियंत्रण करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है, उन्होंने कहा कि अपने आस-पास साफ-सफाई, कचरा निस्तारण व जल भराव को रोकने तथा शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होंने कहा कि नगर पालिका शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में जल की शुद्धता की भी समय-समय पर जाॅच करा ली जाये, क्योंकि दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है, इसके लिए उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दूषित जल की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान लेकर उसकी जाॅच कराकर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम स्तर पर बैठक कर लें और संचारी रोग नियंत्रण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक भी करेें, उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस अभियान में शिथिलता या लापरवाही बरती जायेगी, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए उचित कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त अभियान को सफल बनाने में ग्राम प्रधान भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी को निभायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारीगण, ए0डी0ओ0 पंचायतगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |