सोनभद्र/चोपन ।पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर ट्रांसफर पोस्टिंग किया जाता रहता है ताकि कानून व्यवस्था सुचारू रूप से कायम रहे इसी कड़ी में सोमवार को नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह को चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक के रूप में नवीन तैनाती दी गई इससे पहले श्री सिंह जुगैल थाना प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे जहां इनके द्वारा कम समय में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया गया बताते चलें कि जुगैल क्षेत्र में अवैध खनन का खेल किसी से छुपा नहीं है किन्तु दो महीने में ही खनन माफियाओं पर अंकुश लगाते उनकी कमर तोडते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखा वहीं सोमवार को चोपन थाना का कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में हर हाल में कानून का राज होगा अवैध काम करने वाले किसी भी कीमत पर बख्से नहीं जायेंगे साथ ही समाज में अराजकता फैलाने वाले,नशे के सौदागरों पर विशेष निगहबानी रहेगी आगे उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था कायम रखा जायेगा साथ ही थाने में आने वाले फरियादियों के प्रार्थनापत्र का निस्तारण फौरी तौर पर किया जायेगा। गौरतलब हो कि निर्वतमान प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत का म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक के पद पर स्थानांतरण के पश्चात जुगैल में प्रभारी निरीक्षक के पद पर रह रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह को चोपन का कार्यभार सौंपा गया है बताते चलें कि विश्वनाथ प्रताप सिंह पूर्व में वाराणसी के कई थानों पर प्रभारी निरीक्षक रहते हुए निर्विवाद रूप से कार्य किया है इसके बारे में बताया जाता कि जनता के बिच में रहकर अपनी मृदुभाषी शैली से अपनी अलग पहचान बनाते हुए लोगों से सम्नवय बनाकर कार्य करने में इनको महारथ हासिल है । आगे देखना होगा कि चोपन थाना जो कि क्षेत्रफल के हिसाब से काफी बड़ा माना जाता है और हाईवे से जुड़ा हुआ है इसको किस प्रकार से हैंडल करते हैं।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































