प्रभारी निरीक्षक की हुई विदाई:फूल माला पहनाकर और भीनी भीनी आंखों से विदाई की गई

66

सोनभद्र। चोपन थाना के प्रभारी निरीक्षक को दी गई विदाई चोपन थाना में प्रभारी निरीक्षक रहे लक्ष्मण पर्वत को स्टाफ के लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को थाना चोपन में प्रभारी निरीक्षक रहे लक्ष्मण पर्वत की विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय के संभ्रांत लोग सम्मिलित होकर फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सभी की आंखें नम रही आए हुए लोगों ने कहा की इनके करीब 10 महीने के कार्यकाल को लोगों को सीख लेना चाहिए जिस तरह से इन्होंने पुलिस और पब्लिक के बीच अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है थाना प्रभारी ने हमेशा आए हुए लोगों की शिकायत का निस्तारण किया । लगभग 10 महीने के समय में क्षेत्र में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। थाना के कर्मचारियों , हमराहियों एव पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भावुक हो गए । लक्ष्मण पर्वत जी का भावुक होना पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर कृष्ण अवतार सिंह, उपनिरीक्षक त्रिभुवन राय, गणेश पांडेय, गुरमा चौकी इंचार्ज मनीष द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अहमद , रामनारायण पांडे,सभासद शुशील साहनी , गुड्डू मिश्रा, मनोज चौबे, अमित सिंह, सुरेंद्र चौबे, अर्जुन सिंह, मिथिलेश भारद्वाज, लवकुश भारती, अरविंद दुबे, अमलेश सोनकर, कामेश्वर विश्वकर्मा, कृपा शंकर पांडे, घनश्याम पांडे ,विजय साहनी, विकास हलचल, कन्हैया केसरी, अजीत सिंह, किरण देवी गौड़, आदि दर्जनों पत्रकार एव समाजसेवी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now