हवा का बदलता रुख़’: जनसंपर्क रैली में उमड़ा जनसैलाब चोपन में लेफ्ट-निर्दल प्रत्याशी को लेकर चर्चाएं हुई गर्म

121


जनता की माने तो बदलाव की आहट के दिख रहे संकेत जनता दे सकती है नए चेहरे को मौका।

विजय साहनी की खास रिपोर्ट

चोपन सोनभद्र। चोपन विस्तारित क्षेत्र से लोगों का जनसंपर्क अभियान की संयुक्त रैली के समर्थन में आना, बागी प्रत्याशी और भाजपा के खिलाफ एक सशक्त विरोध की संभावना पैदा कर रही है।आदर्श नगर पंचायत चोपन को समूचे चोपन से कई की संख्या में लोगों का जन-समूह, आह्वान के साथ-साथ इसके गठबंधन सहयोगियों व भाजपा से बागी समर्थक में उमड़ पड़ा । जैसा कि इन निर्दल दलों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबले के लिए ‘संयुक्त मोर्चे’ का गठन किया है, वे इस चुनावी मैदान के बीच में कूद पड़े हैं, जिसे अभी तक सिर्फ निर्दल और भाजपा के बीच की लड़ाई के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा था। कई लोग जो दूर-दराज के जिलों से आये थे वे पहले से ही मंगलवार की रात को यहाँ पहुँच चुके थे और उन्होंने चुनाव स्थल पर ही अपना डेरा डाल लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now