भिखारी बाबा की कुटिया पर महा महा महामंडलेश्वर संत शिरोमणि स्वामी हरिहरानंद जी महाराज का हुआ आगमन

165
    रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार दुबे 

सोनभद्र।आज परम आनंद व परम सौभाग्य है इस कसारी रामगढ़ विजयगढ़ धरा पर भिखारी बाबा के कुटिया पर महामंडलेश्वर संत शिरोमणि संतो के संतस्वामी हरी हरा नंद जी महाराज का चरण पड़ा अमरकंठ से चलकर के इस सेवक भिखारी बाबा के कुटिया पर आज आनंद ही आनंद आ गया परम पूज्य सरकार मंदिर में भगवान भोले बाबा का अभिषेक और जय श्री राम जय राम जय जय राम जो 14 साल से अनवरत कीर्तन और भंडारा चल रहा है फिर भी इस प्रांगण में अपने चरणों को रखें और भिखारी बाबा की धर्मपत्नी विमला देवी और भिखारी बाबा के परम पूज्य पिता हीरा और परम पूज्य माता कालो देवी परम पूज्य रेवती तिवारी जी महाराज कृष्णावती बेटी मुन्ना दास परमानंद महाराज ने महाराज के चरणों को धो करके अपने जीवन को आनंदित किए आज ए भिखारी बाबा श्री परम पूज्य सरकार का दर्शन पाकर कसारी के पावन पवित्र धरा पर विराजमान शिव तालाब के किनारे कुटिया पर जहां भारत के बड़े-बड़े संत बड़े-बड़े ऋषि महर्षियों का भी चरण पड़ा परम पूज्य मैहर के स्वामी जी का चरण पड़ा इस कुटिया पर परम पूज्य संत शिरोमणि सरकार के सरकार नृत्य गोपाल दास दास जी महाराज का चरण परम पूज्य नरेंद्र गिरी जी महाराज का चरण परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी महाराज परम पूज्य कमल नयन दास जी सरकार का कई बार चरण रजपड़ा पढ़ चुका है और भारत के तमाम संत अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी जी महाराज ने भी अपने चरण रज दे चुके हैं आज यह भिखारी बाबा परम पूज्य स्वामी अमर कंटक सरकार हरी हरा नंद महाराज जी का चरण रज पा करके बहुत ही आनंदित है भिखारी बाबा संत समुदाय हर-हर महादेव हर-हर महादेव का हुआ उद्घोष

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now