सोनभद्र/ओबरा। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मदाक पदार्थों / अवैध मादक द्रव्यो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी ओबरा सोनभद्र के कुशल मार्ग दर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक ओबरा के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 23.04.2023 को सिनेमा रोड के पास से ओबरा पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त शिवशंकर यादव उर्फ उपेन्द्र यादव पुत्र रामबली नि0 से0 021-171 ओबरा कालोनी थाना ओबरा के कब्जे से अवैध 1 किलो 300 ग्राम गाँजा की कुशल बरामदगी करते हुए एक नफर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी तथा थाना ओबरा पर मु0अ0सं0- 98/23 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-शिवशंकर यादव उर्फ उपेन्द्र यादव पुत्र रामबली नि0 से0 021-171 ओबरा कालोनी थाना ओबरा ।विवरण बरामदगी-1. 1 किलो 300 ग्राम गाँजा।गिरफ्तार का स्थान- सिनेमा रोड के पास थाना ओबरा सोनभद्र।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-1- प्र0नि0 श्री मिथिलेश कुमार मिश्र थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।2- उ0नि0 श्री अमित कुमार त्रिपाठी थाना ओबरा सोनभद्र।3- हे0का0 हेमन्त बारी थाना ओबरा सोनभद्र।4. का0 राम सिंह यादव थाना ओबरा सोनभद्र।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |