सोनभद्र/चतरा ।जनपद के चतरा विकासखंड के भगवानपुर में देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में खपरैल के मकान में आग लगने के कारण सारा सामान जलकर राख हो गया।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात लगभग 11:00 बजे घर में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए कि अचानक खपरैल के मकान में आग लग गई।देखते ही देखते धू-धूकर मकान जलने लगा, जिसमें रखा सारा सामान मोबाइल, कपड़ा सहित अन्य खाद्य सामग्री सब कुछ जलकर राख हो गया।पीड़ित रामा पांडे द्वारा बताया गया की आग किन परिस्थितियों में लगी यह हमें नहीं मालूम, वही पीड़ित द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।वही पीड़ित ने लेखपाल विवेक तिवारी को घटना की जानकारी दे दी है, लेखपाल ने स्थलीय निरीक्षण कर भारी क्षति का अनुमान जताया है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |

































