सोनभद्र।चोपन पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक व HDFC बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इसमें मुख्य रूप से बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया और अलार्म सिस्टम को भी परखा गया। बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की गई और बिना वजह मौजूद न रहने की हिदायद दी गयी।चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियन्त्रण और बैंक, एटीएम की सुरक्षा के मध्य सर्च अभियान चलाया गया।थाना प्रभारी के निर्देशानुसार बैंक के पास खड़े वाहन लॉक व संदिग्धों की भी चेकिंग की गयी साथ में वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया कि बिना लॉकअप के गाड़ी बैंकों के बाहर ना खड़ा करें बाइक चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा बैंकों के आसपास होती हैं। वही चेकिंग के दौरान बैकों मे लगे सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चेक कर जरुरी दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही बैंक उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े उसी के संबंध में चेकिंग की जा रही है। और बैंकों में संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की बैंकों में चेकिंग के दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |