उत्तर प्रदेश पुलिस व बिहार पुलिस की संयुक्त मीटिंग क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के नेतृत्व में थाना इलिया परिसर में आयोजित

78

चंदौली। नगर निकाय सामान्य चुनाव 2023 को सकुशल शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार बिहार प्रांत की सीमा से लगे थानों द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई व आपसी समन्वय के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस व बिहार पुलिस की संयुक्त मीटिंग क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के नेतृत्व में थाना इलिया परिसर के आयोजित की गई।उक्त मीटिंग में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज, प्रभारी निरीक्षक इलिया सत्येन्द्र विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा राजेश कुमार, थानाध्यक्ष चकिया मिथिलेश कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग, थानाध्यक्ष नौगढ़ अतुल कुमार, थाना सैयदराजा से उनि मनोज कुमार राय, थाना कंदवा से उनि राम भवन यादव मौजूद रहे। बिहार प्रांत के जनपद भभुआ कैमूर से एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह अनुमंडलाधिकारी भभुआ कैमूर, थानाध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह, थानाध्यक्ष चांद सचिन कुमार उपस्थित रहे। उक्त मीटिंग में संयुक्त रूप से शराब तस्करी, पशु तस्करी की रोकथाम के संबंध में वार्ता की गई तथा वांछित अभियुक्तों की सूची का आदान प्रदान किया गया। नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में भी वार्ता की गई साथ ही आपसी समन्वय सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now