सोनभद्र।आज दिनांक 11.04.2023 को विवेकानंद प्रेक्षागृह, राबर्ट्सगंज मे ज़िले के समस्त ब्लॉक के अंतर्गत 400 से अधिक समूह सदस्यों ने आजीविका संचालित सोलर प्रोडक्ट का किया अवलोकन साथ ही साथ महिलाओं ने आजीविका संचालित सोलर उपकरणों की माँग की इन उपकरणों के उपयोग के बाद महिलाओं की आमदनी में होगा एज़ाफ़ा -यूपीएसआरएलएम के तत्वावधान में व प्रेरणा ओजस के तहत संयुक्त रूप से अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संचालित उपकरणों के प्रसार हेतु सीईईडब्लू व विलग्रो संस्था के सहयोग से जनपद सोनभद्र के विवेकानंद प्रेक्षागृह में सौर ऊर्जा संचालित उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें 400 से अधिक समूह की महिलाओं ने प्रदर्शनी में सोलर से संचालित कम लागत वाले उपकरणों जैसे सोलर ड्रायर, सोलर मिल्क चीलर, सोलर फोडर स्टेशन, फ़ूड प्रोसेसिंग, सोलर लूम, सोलर डीप फ्रीजर ,सोलर सिलाई मशीन ,सोलर कोल्ड स्टोरेज की प्रदर्शनी व उपकरणों को देखा। इस प्रदर्शनी व कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रेरणा ओजस के अंतर्गत पावरिंग लिविलिहुड प्रोजेक्ट के तहत सोलर प्रदर्शनी के उद्घाटनके उपरांत प्रेरणा ओजस द्वारा टीम द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय व अन्य अधिकारियों का बुके प्रदान करके स्वागत किया गया।
इसके उपरांत प्रेरणा ओजस के एमडी शैलेंद्र द्विवेदी ने प्रजंटेशन के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में समूह सदस्यों द्वारा प्रेरणा ओजस संस्था का गठन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य समूह सदस्यों में उदद्यामिता को विकसित करना, उद्दमिता से जोड़ना व स्थापित उद्द्यामों को विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संचालित उपकरणों के माध्यम से लाभान्वित करना है।जो इस मेले के माध्यम से जिन महिलाओं ने इन सोलर प्रोडक्ट लेने की इच्छा ज़ाहिर की उनको 30 प्रतिशत की छूट की दर पर समूह सदस्यों को उपलब्ध कराये जायेंगे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो महिलाएँ उधम कर रही है, इस प्रदशनी के माध्यम से प्रोडक्ट से जुड़ें जिससे उनकी आमदनी में मुनाफ़ा हो। उन्होंने कहा कि प्रेरणा ओजस की टीम के सहयोग से भविष्य में समस्त ब्लॉक में सोलर शाप और रेपरयिंग सेंटर भी खुलेंगे और सोलर संबंधी विभिन्न उपकरणों की मैन्युफ़ैक्चरिंग का कार्य करागा जाएगा, जिससे महिलाओं को रोज़गार मिलेगा।व प्रेरणा ओजस के माध्यम से सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में DC उद्योग, DC कौशल विकास मिशन, जिला मिशन प्रबंधक, NRLM एवं प्रेरणा ओजस से अनुराग और उमेश,उपस्थित रहे। NRLM सोनेभद्र।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |