कड़ाके की ठंड के बाद भी डाला नगर पंचायत में नहीं जलाए जा रहे अलाव 

20

0डाला/ सोनभद्र, शहीद स्थल डाला बस स्टैंड जिले के डाला नगर पंचायत में पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। लेकिन इसके बाद भी नगर निकायों में सार्वजनिक जगहों पर अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग किसी तरह से टायर, रद्दी कागज आदि को जलाकर ठंड से बचाव की जुगत में लग गए हैं। ठंड से सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूर, ऑटो चालक व कामकाजी लोगों को उठानी पड़ रही है। अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि नगर निकायों में अलाव जलने शुरू हो गए हैं।

इन दिनों ठंड जोरों पर है। इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं। सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा काफी नीचे आ गया है वहीं दिन का तापमान भी नीचे चला गया है। कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए अभी तक नगर प्रशासन ने नगर में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है। जबकि शासन को ठंड शुरू होते ही अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए। नगर पंचायत डाला में अलाव जलाने के लिए कहीं भी लकडिय़ों का इंतजाम नहीं किया है। इस कारण लोग अपने स्तर पर कूड़ा-करकट बीनकर अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन कर रहे हैं। इसमें लोग प्लास्टिक तक जला रहे हैं, जो पर्यावरण में जहरीला धुआं छोड़ रही है। कुछ स्थानों पर बेकार पड़े टायरों को भी जलाकर ठंड भगाई जा रही है जो बदबू के साथ पर्यावरण पर विपरीत असर डाल रहे हैं।

अहमद अली अभिषेक राय गौतम चौधरी राजेश ठाकुर मुन्नू यादव दाढ़ी गणेश शरद यादव इत्यादि लोगों ने अलाव जलाने की मांग की उन लोगों ने कहा कि डाला बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं लेकिन उन्हें भी इस ठंड में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now