सामाजिक प्रगति परिषद द्वारा अश्लील गाने और बालाओ के नृत्य के साथ मनाई देव दीपावली

131

सोनभद्र। देव दिवाली यानी कार्तिक मास की पूर्णिमा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। देव दीपावली का पर्व धार्मिक पर्व है।हर वर्ष की भाती देव दिपावली का पर्व ओबरा रेणुका छठ घाट पर सामाजिक प्रगति परिषद द्वारा बड़े ही धुमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार रितेश पाण्डे के आगमन पर हजारों की संख्या में जनता रेणुका छठ घाट पर रितेश पाण्डे के कार्यक्रम को देखने पहुंचे।कार्यक्रम में रितेश पाण्डे द्वारा संस्कृत गानों से जनता में खुशी का माहौल नजर आया। कुछ देर तक कार्यक्रम का माहौल ठीक-ठाक देखने को मिला। हद तो तब हो गई जब अचानक रितेश पाण्डे द्वारा अश्लील भोजपुरी गाने की शुरुआत होते ही जनता में माहौल बिगड़ने लगा। आपको बता दें ओबरा जिस छठ घाट पर हजारों श्रद्धालु माताएं बहने चार दिवसी सूर्य उपासना कर देती है सूर्य को अर्घ।उसी ओबरा छठ घाट पर देव दीपावली के धार्मिक कार्यक्रम पर बालाओ द्वारा कराया गया अश्लील गानों पर नृत्य।एक बार फिर से देव दीपावली, धार्मिक कार्यक्रम की नुक्कड़ चौराहो पर हो रही जबरदस्त चर्चा।प्रशासन के नाक के नीचे मना करने के बावजूद खूब रही अश्लील गानों की धुन।कार्यक्रम आयोजनकर्ताओ द्वारा क्षेत्राधिकारी ओबरा के आदेशों की सरेआम उड़ाई गई झज्जियां।ऐसे कार्यक्रम करने से सनातन धर्म का किया जाता है अपमान।लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजन की बताई जा रही लापरवाही।बीती रात इस घाट पर बालाओ द्वारा लोगों ने कराया अश्लील गानों पर ड्रांस।बालाओ के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now