सोनभद्र ओबरा* स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान में शनिवार को टेंपो ई रिक्शा कमांडर एक बैठक का आहुत की गई जिस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की अब से हम सभी ई रिक्शा चालक सवारी लेकर कभी भी चोपन ,डाला के लिए नहीं जाएंगे और अगर कभी जाएंगे भी तो हम सबके द्वारा कॉलोनी से रिजर्व में लेकर जाएंगे और साथ ही साथ ऑटो चालक भी अपनी अपनी गाड़ियों को लेकर कॉलोनी में सवारी लेकर नहीं जाएंगे। रिजर्व की स्थिति में ऑटो वाले भी कॉलोनी में जा सकते हैं। अब से हम सभी ऑटो ई रिक्शा अपनी अपनी सवारी का एक दूसरे से आदान प्रदान करेंगे। ऐसा करने पर हम सभी का एकता और प्रेम परस्पर एक दूसरे से बना रहेगा और कभी भी विवाद की स्थिति नहीं उत्पन्न होगी। और किसी चालक के द्वारा अगर नियमों का अनुपालन नहीं किया गया तो हम सभी चालक मिलकर उस चालक को समझाएं अगर उस चालक के द्वारा किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती की गई तो उस चालक के साथ हम सभी एक दूसरे का साथ देते हुए कानूनी विधि कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी छती की संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं उस चालक की होगी। बैठक में अशोक कुमार उर्फ परदेसी बाबू ने कहा कि हम बैठक के माध्यम से शासन प्रशासन से मांग करते हैं तमाम चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन कर रहे हैं और खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे चालकों पर जांच बैठा कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बब्बन शर्मा ने बैठक में लिए गए निर्णय का साम्मान करते हुए कहा तमाम ऐसे चालाक हैं जो नशे का सेवन करके अपनी गाड़ियों का संचालन करते हैं शासन प्रशासन द्वारा ऐसे चालकों को चिन्हित कर उनके ऊपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और अब से हम ऑटो वाले सवारी लेकर कॉलोनी में नहीं जाएंगे और ई रिक्शा वाले लोकल में चलेंगे ऐसा करने से हम सब कमाई कमाएंगे और आपस में तालमेल बना रहेगा ।बैठक में लिए गए निर्णय का सभी ने सम्मान किया बैठक में उपस्थित अशोक कुमार परदेसी बाबू, धर्मेंद्र,छोटू, जिन्नती, सलीम, राजेश पटेल, मेराज अली ,राजेंद्र सोनी, चंदू, रविंदर ,नितेश राजा ,गोपाल दास, मनोज गुप्ता ,उमेश पटेल, राजन निषाद, बब्बन शर्मा ,बनारसी, संजीव सिंह, अजय कनौजिया, रवि साहनी और तमाम चालक उपस्थित हुए।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |