किड्स केयर इंग्लिश स्कूल एवं इनर व्हील क्लब द्वारा फ्री मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन

36

दिनांक: -31/08/2024

स्थान: किड्स केयर इंग्लिश स्कूल,

किड्स केयर इंग्लिश स्कूल एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त प्रयास से आज [31-08-2024] को एक फ्री मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन कैम्प एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और वंचित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।कार्यक्रम की शुरुआत आर्क+ हॉस्पिटल, वाराणसी से डॉ दीपक कुमार सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और समाज सेवा के क्षेत्र में स्कूल और क्लब के योगदान की प्रशंसा की। इस कैंप में विशेषज्ञ डॉ विनोद सिंह के के, डॉ अमित श्रीवास्तव द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमआई, कैंसर स्क्रीनिंग की गई|ब्लड डोनेशन कैम्प में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस रक्तदान से प्राप्त रक्त को स्वामी हरसरकारानंद जी ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर नवादा सुंदरपुर वाराणसी को सौप जाएगा , ताकि जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके।इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सत्यपाल सिंह तनेजा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अमरदीप सिंह, इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा जसकीर्ति तनेजा किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के सभी सम्मानित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं और अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने किड्स केयर इंग्लिश स्कूल एवं इनर व्हील क्लब इस प्रकार के समाजसेवा के कार्यों को भविष्य में भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें।इनरव्हील क्लब से सचिव प्रियंका सिंह, संगीता केसरी, संगीता सिंह, संजना सिंह, दीपिका, प्रियंका, स्नेहा, रूबी,अनिता और प्रतिभा भी मौजुद रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now