पुलिस ने जच्चा बच्चा मौत प्रकरण में जांच की शुरू , दफनाए नवजात के शव को बाहर निकलवाया

42

चिकित्सक के खिलाफ 105 बीएनीस के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

दुद्धी में नए कानून के तहत दर्ज हुआ पहला मुकदमा

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय कस्बे में एनजीओ के नाम पर संचालित प्रेरणा हॉस्पिटल में सोमवार की रात्रि में नवजात व उसके कुछ घण्टे बाद प्रसूता की मौत हो गई थी ।इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने मृतिका संगीता देवी के पति सोनू पटेल के तहरीर पर प्रेरणा अस्पताल के प्रबंधक समेत कथित चिकित्सक के खिलाफ मंगलवार की रात्रि 105 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है ।,बुधवार की सुबह कोतवाली के एसएसआई काशी सिंह कुशवाहा सहित एसआई संजीव राय अपने हमराहियों के साथ हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर लौवा नदी के किनारे नवजात के शव को दफनाए गए स्थल पहुँचे और वहां से दफनाए हुए शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया |मामले में डीएम चंद्रविजय सिंह के सख्त रुख अख्तियार कर हरकत में आई प्रशासन ने रात्रि में ही मुकदमा दर्ज कर बुधवार की सुबह से ही मामले की जांच की शुरुआत कर दी | बता दे कि 1 जुलाई से नए कानून लागू होने के बाद दुद्धी पुलिस ने गैर इरदातन हत्या 105 बीएनएस के तहत कोतवाली में पहला मामला दर्ज किया है| उधर इस कार्रवाई से क़स्बे में संचालित दर्जनों फर्जी अस्पतालो के संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है|
बता दे कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहराडोल निवासी सोनू पटेल ने प्रसव पीड़ा होने पर डिलेवरी के लिए पड़ोसी गाँव गड़दरवा के एक झोलाछाप चिकित्सक बलराम के कहने पर दुद्धी के प्रेरणा हॉस्पिटल में सोमवार की शाम भर्ती कराया था जहाँ जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गयी थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now