विद्युत संविदा कर्मियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर की बैठक

177

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र ।स्थानीय कस्बा स्थित डीआर पैलेस में दोपहर 1 बजे संविदा विद्युत कर्मियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आहूत की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विद्युत संविदा मजदूर संगठन सोनभद्र इकाई संजय गुप्ता की मौजूदगी में बैठक के दौरान विद्युतकर्मियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर बातें की गई ।विद्युत विभाग कर्मियों का कहना है कि उन्हें प्रशिक्षित विद्युत कर्मी से आप प्रशिक्षित विद्युत कर्मी प्रशिक्षित विद्युत कर्मी बनाया जा रहा है जो 2019 से विद्युत सेवा कार्य कर रहे हैं उन्हें अनस्किल्ड कर दिया गया है ।वही संविदा कर्मियों को विद्युत विभाग की कई अनगिनत कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें रेवेन्यू का कार्य कमर्शियल कलेक्शन मीटर रीडिंग सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं जिससे उनका शोषण हो रहा है।कहा कि जिस कार्य के लिए विद्युत विभाग में संविदा पर रखा गया है वह कार्य तो किया ही जाता है उसके अलावा अतिरिक्त कराया जा रहा ,जो विद्युत विभागीय कर्मचारियों के द्वारा कार्य होना चाहिए वह कार्य संविदा कर्मियों से जबरन उनके ऊपर थोप कर करवाया जा रहा है जिससे सारे संविदा कर्मी आहत और परेशान हाल है ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि हम संबंधित उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर अपने यूनियन के संविदा कर्मियों के समस्याओं को अवगत कराएंगे जिसमें संविदा कर्मियों के वेतन में वृद्धि हो संविदा कर्मियों का शोषण करना बंद हो संविदा कर्मी जो स्किल्ड है उन्हें अनस्किल्ड ना बनाया जाए पुराने विद्युत कर्मियों को वरीयता के क्रम में सुविधा प्रदान की जाए।कहा की यदि उनकी समस्याओं का समाधान समय रहते नहीं होता है तो मजबूरन हम सभी को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now