नए कस्बा इंचार्ज बने महेंद्र सिंह
दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र ।शुक्रवार को कोतवाली के क़स्बा इंचार्ज रहे राम अवध यादव का स्थानांतरण जनपद के मुख्यालय कोतवाली राबर्ट्सगंज में होने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
दुद्धी कस्बा इंचार्ज रहे राम अवध यादव को पुलिस कर्मियों एवं सम्मानितजनों द्वारा फूलमाला पहनाकर अंग वस्त्रम भेंट व मिष्ठान खिलाकर दुद्धी कोतवाली से विदाई दी गई तथा उपस्थित लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
बता दे की राम अवध यादव जो बड़े ही सौम्य स्वभाव मृदुभाषी मिलनसार दायित्व के प्रति निष्ठावान एवं लोगों से मित्रवत व्यवहार करना,किसी के जन भावनाओं को समझना और उसके समस्या का निस्तारण करना,इनके स्वभाव में रहा ।इन्होंने दुद्धी कस्बा की जिम्मेदारी बड़ी कठिन समय में इनको दी गई थी, जिसका निर्वहन बखूबी निभाया, इससे पूर्व में विंढमगंज थाना में इन्होने सेवा दी थी l इनके कार्यों की लोगों ने काफी सराहना और तारीफ किया है l इस मौके पर नवानगत कस्बा इंचार्ज महेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक संजीव कुमार राय पत्रकार इब्राहिम खान राकेश गुप्ता रवि सिंह कांस्टेबल उमेश यादव,ओम प्रकाश यादव, अशोक कुमार,आशीष कुमार सिंह,अमरनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे l
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |