खेल सेहत के लिए जरूरी व भविष्य निर्माण में सहायक

68

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान पर समर कैंप फुटबाल का पंद्रहवां समापन दिन मुख्य अतिथि बिहार प्रांत में न्यायिक सेवा क्षेत्र में जिला जज व दुद्धी क्षेत्र के गौरव वी वी गुप्ता के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता भागीरथी गुप्ता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, सेवानिवृत पेशकर गिरजाशंकर यादव सुरेश अग्रहरि आदि ने गर्म जोशी से सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और सबसे परिचय प्राप्त किया व प्रतिभागी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने का आशीर्वाद दिया ।वहीं नगरपंचायत अध्यक्ष मोहन ने पंद्रह दिन के कैंप में बालक बालिकाओं के मेहनत की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि यह आपके भविष्य निर्माण में सहायक होगा । आगे आने वाले सभी खेल प्रतियोगिताओं में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक होने के नाते मैं सदैव आपके साथ हूं ।इस दौरान मोहन ने 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों को शामिल होने का आमंत्रित किया।जिसका सभी खिलाड़ियों ने स्वीकर कर स्वागत किया ।
बात दे की पूरे समर कैंप के दौरान उद्योग व्यापार मंडल की ओर से पौष्टिक आहार के रूप में चना व गुड़ तथा प्रतिदिन मुख्य अतिथियों के द्वारा फलाहार का व्यवस्था किया गया। फुटबाल की व्यवस्था आनंद प्रकाश और अनिल कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वहीं संस्था का लोगो एवं नाम अंकित 40 टी शर्ट वितरित खिलाड़ियों में किया गया ।
बता दे की सभी प्रतिभागियों को जिला फुटबाल संघ सोनभद्र का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।इस दौरान जिला ओलंपिक संघ के सचिव साजिद अली व जिला फुटबाल संघ सोनभद्र के सचिव अहमद नूर मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now