खननकर्ताओं ने वन विभाग की टीम को देख अवैध बालू को खेत में गिराया,फरार

94

माफियाओं ने वन विभाग की टीम को दी ट्रेक्टर चढ़ाने की धमकी

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र ।कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में आज सुबह करीब 4 बजे भोर में तीन ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन कर बालू परिवहन करते देखे गए ।अवैध बालू कनहर नदी से परिवहन किया जा रहा था । ज़ब इसकी सूचना वन विभाग को हुई,तो सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने तीनों ट्रैक्टर को मौके से पकड़ने का प्रयास किया तो सभी खनन कर्ता वन दरोगा एवं वन कर्मियों से उलझ गए और खींचातानी व दुर्व्यवहार करते हुए धमकी देते हुए अवैध बालू को खेत में गिराकर ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए।
वन विभाग की टीम ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।तत्पश्चात अवैध बालू को अपने कब्जे में लिया।
इस मामले में वन दरोगा ने बताया कि टेढ़ा गांव में कनहर नदी से बालू का अवैध खनन कर परिवहन करने की जानकारी मिली थी ।सुबह 4 बजे भोर में टीम ज़ब मौके पर पहुंच ही रही थी की इसी बीच रास्ते में तीन ट्रैक्टर बालू लेकर आते दिखे और वह वन विभाग की गाड़ी अपनी तरफ आता देख माफिया लाला सिंह के घर से कुछ दूर खेत मे ट्रैक्टर ट्राली से बालू गिराने लगे l जब मौके पर टीम पहुंची तो सभी खननकर्ता वन विभाग के टीम से उलझ गए और धमकी देते हुए ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गएl जिसकी सूचना दुद्धी कोतवाली पुलिस को दी गई ।सूचना पर पहुचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में वनकर्मी ट्रैक्टर ट्राली से बालू उठाकर वन रेंज कार्यालय बघाडू ले आईl फॉरेस्ट और पुलिस विभाग के अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now