दुद्धी में एसडीएम  व चेयरमैन ने बिजली विभाग के अधिकारियों संग की बैठक

66

नगर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने पर हुई मंत्रणा

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। नगर के विभिन्न हिस्सों में बिजली के जर्जर पोल व तार को दुरुस्त कर, निर्बाध रुप से विद्युतापूर्ति के लिए नगर पंचायत कार्यालय पर अधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर मंत्रणा की। सभासदों ने एसडीएम सुरेश राय से मुलाकात कर, बिजली विभाग के ठेकेदार की मनमानी की शिकायत की थी। जिस पर एसडीएम श्री राय ने बिजली विभाग के अधिकारियों संग ठेकेदार को तलब कर, चेयरमैन की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक कर,शिकायत दूर करने को कहा था। कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत सभागार में एसडीएम, चेयरमैन कमलेश मोहन, एसडीओ तीर्थराज, जेई, ठेकेदार एवं सभासदों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभासदों ने कहा कि विभाग के ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं, आवश्यक स्थानों पर पोल न लगाकर जहां-तहां पोल लगाकर औपचारिकता निभा रहे हैं।जिस पर एसडीएम श्री राय ने एसडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनहित में आबादी एवं आवश्यक स्थानों पर प्राथमिकता के स्तर पर नये बिजली पोल व बंद केबल लगाने का काम करें। इसके लिए वार्डवार सभासदों से संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय सत्यापन करें और तत्काल शिकायत दूर करें। चेयरमैन ने कहा कि सभी वार्ड सभासदों के साथ मौके का निरीक्षण कर,हर हाल में पोल लगाना सुनिश्चित करें।एसडीओ ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी आवश्यक स्थानों पर पोल लगाया जायेगा। इसमें विभाग व संबंधित ठेकेदार पूरा सहयोग करेंगे।बैठक में ईओ ऋचा यादव,सभासद मोनू सिंह,आमेश सिंह,धीरज जाo,सोनू खान,राकेश आजाद,निरंजन कुमार,आनंद कुमार, अन्नू,जेई राकेश मौर्या,लिपिक आलोक कुमार, ठेकेदार ईश्वर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now