श्रीमद् भागवत कथा को लेकर नगर में निकाली गई कलश यात्रा

115

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर नगर में निकाली गई कलश यात्र

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी स्थानीय कस्बा स्थित वार्ड नंo 1 महावीर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल परिसर से 9 जून से होने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में कुआरी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया ।कलश यात्रा राधा कृष्णा मंदिर परिसर से निकल कर प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए प्राचीन शिवाजी तालाब पहुंची । वहां से जलबोझी कर कलश यात्रा महावीर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल परिसर पहुंची और वहां पर कलश को स्थापित किया ।इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी के जयकारों से वातावरण गुजायमान रहा । । मुख्य आयोजन करता गोपाल भागवत परिवार दुद्धी से प्रमोद गुप्ता ने बताया कि रविवार 9 जून से वृंदावन से आए कथा वाचक राजेश्वर जी महाराज जी द्वारा कस्बा स्थित महावीर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा ।इस मौके पर भोला प्रसाद प्रमोद कुमार गुप्ता राजेश्वर प्रसाद प्रेमचंद कौशल्या देवी आशा देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now