थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 वाहन में क्रूरता पूर्वक लदे 32 गोवंश बरामद

132
रिपोर्ट रामआश्रय बिन्द

प्रयागराज।  थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा दिनांक 08.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज मार्ग बहदग्राम अंधियारी से 03 अभियुक्तों 1. सलमान पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम बधाना मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी, 2. मजीद पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम खैरहना थाना महराजगंज जनपद राय बरेली व 3. अली जान पुत्र अकबर अली पुत्र लोधौरा बाजिद अली केदारपुर थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 अदद 10 चक्का कन्टेनर वाहन नं0 NL 01 L 3170 में क्रूरता पूर्वक लदे कुल 32 गोवंश (26 बैल जिन्दा, 2 बैल मृतक व 2 गाय जिन्दा, 2 गाय मृत) व जामा तलाशी से कुल 16,750/- रुपया व 01 अदद एन्ड्राइड vivo मोबाइल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नवाबगंज में मु0अ0स0 156/23 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*

1. सलमान पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम बधाना मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी, उम्र 32 वर्ष । 

2. मजीद पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम खैरहना थाना महराजगंज जनपद राय बरेली, उम्र करीब 19 वर्ष ।

3. अली जान पुत्र अकबर अली पुत्र लोधौरा बाजिद अली केदारपुर थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर, उम्र 22 वर्ष ।

 

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0स0 156/23 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0, थाना नवाबगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।

 

*बरामदगी का विवरण –*

01 अदद 10 चक्का कन्टेनर नं0 NL 01 L 3170 में क्रूरता पूर्वक लदे 32 गोवंश (26 बैल जिन्दा, 2 बैल मृतक व 2 गाय जिन्दा, 2 गाय मृत) जामा तलाशी से कुल 16,750/- रुपया व 01 अदद एन्ड्राइड vivo मोबाइल फोन

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सलमान उपरोक्त*

1.मु0अ0स0 26/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि व 11 पशु क्रुरता अधि0, थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती ।

2.मु0अ0स0 57/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवा0 अधि0, थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मजीद उपरोक्त*

1.मु0अ0स0 162/22 धारा 294 भादवि थाना महराजगंज जनपद रायबरेली ।

2.मु0अ0स0 271/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0 थाना महराजगंज जनपद रायबरेली ।

 

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 सूर्य प्रकाश दूबे, चौकी प्रभारी लालगोपालगंज थाना नवाबगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. हे0का0 हरिनाथ सिंह, थाना नवाबगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. हे0का0 अखिलेश मिश्रा, थाना नवाबगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. का0 पंकज कुमार, थाना नवाबगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. का0 आकाश कुमार, थाना नवाबगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now