अब महिला अधिकारी के बिगड़े बोल,बीजेपी नेता को बेवकूफ कहा खनिज अधिकारी ने

19

लोकेशन झाबुआ
ब्यूरो जाकिर हुसैन

अब महिला अधिकारी के बिगड़े बोल सत्ता पक्ष के नेताओं को

बीजेपी नेता को बेवकूफ कहा खनिज अधिकारी ने

कल जनसुनवाई में बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने की अवैद्य खनन को लेकर शिकायत, शिकायत की जांच करने खनिज अधिकारी पहुंचे जांच स्थल पर आए बोला मै कैसे नपती करु आप ही बताओ शिकायत कर्ता बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता से बोला आप इतने पुराने कार्यकर्ताओं हो फिर भी आप बेवकूफ तरीके से बात कर रहे हो ,खनिज विभाग सरकार का सबसे बड़ा रेवेन्यू विभाग है सरकार को इस विभाग से बड़ा रेवेन्यू प्राप्त होता है और जब इसी विभाग के अधिकारी यदि खनिज माफियाओं से मिल जाते हैं तो खनिज माफियाओं को माला मॉल कर देते हैं

शायद मध्य प्रदेश के खनिज अधिकारी आजकल ऐसा ही करने में लगे हुए हैं खनिज अधिकारी अपनी जेब भरने के साथ साथ खनिज माफियाओं की जेब भरने में लगे हुए हैं और सरकारी खजाना खाली करने में लगे हुए हैं
ऐसा ही एक मामला झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला जहां एक ग्राम पंचायत मदरानी के अंतर्गत फोर लेन रोड़ निर्माण कंपनी जो कि राजस्थान की कंपनी को रोड़ निर्माण कार्य मिला है इस निर्माण कार्य के लिए पत्थर से लेकर मिट्टी तक का उपयोग किया जाएगा
निर्माण एजेंसी ने रोड़ निर्माण कार्य के लिए न तो खनिज विभाग से खुदाई के लिए आवश्यक स्वीकृति ली है न ही प्रदूषण विभाग से कोई स्वीकृति ली गई है जबकि रोड़ निर्माण एग्रीमेंट में सरकार के द्वारा साफ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं की आप राजस्व विभाग या खनिज विभाग से खुदाई के लिए जमीन की स्वीकृति ले और जो भी विभाग के द्वारा निर्धारित शुल्क है जमा कर निर्माण कार्य करे
परंतु झाबुआ जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां सरकार के आदेश का पालन नहीं होता है, क्योंकि यहां के खनिज विभाग के अधिकारियों के आदेश का ही पालन होता है
यह जो नज़ारा आप देख रहे हैं यह यह झाबुआ जिले की खनिज विभाग की अधिकारी महिला अधिकारी अलीशा रावत है यह मौके पर शिकायत का निराकरण करने पहुंची थी, शिकायत कर्ता bjp पार्टी के दिग्गज नेता थांदला कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष मन्नू डामोर ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई गई थी
जिला कलेक्टर नेहा मीना ने जांच करने के लिए जिला खनिज विभाग अधिकारी को मौके पर जांच करने के आदेश दिए जब खनिज अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंची तो महिला खनिज अधिकारी ने अपशब्दों का इस्तमाल किया तो किया और यह कहती नजर आ रही है कि बताओ में इस खुदाई वाली जगह की नपती कैसे करूं
आप ही सोचिए जब bjp सरकार में bjp पार्टी के कार्यकर्ताओं के यह हाल है
फाइल शॉर्ट, बाइट मन्नू डामर बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष थांदला

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now