अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)।कालपी कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत पड़ने वाले मुहल्ला रावगंज निवासी 40 वर्षीय युवक की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रावगंज निवासी रवि प्रकाश पुत्र प्रयाग नारायण
की अचानक तबियत बिगड़ जाने से परिजनों में अफरातफरी का माहौल पैदा और परिजनों ने लाकर उपचार के लिए कालपी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया जहां पर डाक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कालपी कोतवाल प्रभारी परमहंस तिवारी नें बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
फोटो -परिचय
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |