वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत खानपुर जोहड़ की सफाई कर मिसाल कायम

17

संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान 

खैरथल-तिजारा, 12 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा जल स्रोतों की सफाई अभियान के तहत खानपुर जोहड़ की सफाई का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह अभियान जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम रहा।

सफाई अभियान के दौरान नगर परिषद भिवाड़ी के सहायक अभियंता अंकित श्रीवास्तव, स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता धर्मेंद्र चौधरी सहित परिषद के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र एवं स्थानीय आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जोहड़ की गंदगी को हटाया तथा जलाशय को स्वच्छ और उपयोगी बनाने में अहम भूमिका निभाई।
यह अभियान न केवल जल स्रोतों की सफाई तक सीमित रहा, बल्कि यह जल संरक्षण के महत्व को समझाने एवं जनभागीदारी को बढ़ावा देने का भी प्रेरणादायक उदाहरण बना। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे अभियानों में सक्रिय भागीदारी की प्रतिबद्धता जताई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now