बरेली एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

45

संवाददाता निजाम खान बरेली

बरेली जिले भर में ईद उल अज़हा का त्यौहार अमन ओ सुकून के साथ मनाया गया है।5 बजकर 34 मिनट पर दरगाह वली मियां में ईद की नमाज़ अदा करने का सिलसिला शुरू। 9 बजे जामा मस्जिद,खानकाह ए नियाज़िया,दरगाह शाहदाना वलीक्योंलड़यां 8 ,50 बजे बरखान हाफिजगंज गुपलापुर मुल्लापुर डोरिया खाई खेडा लवेडा में नमाज़ अदा की जा चुकी है। 10 बजे बाकरगंज की ईदगाह में और सबसे आखिर में 10.30 बजे दरगाह रज़ा मस्जिद में नमाज़ अदा की गई।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now