राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार “वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान” (05 जून से 20 जून 2025) का शुभारंभ

12

विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा भव्य आयोजन

संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान

दिनांक 5 जून 2025 को नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बाबा मोहनराम मंदिर के पास स्थित जोहड़ पर एक भव्य एवं जन-सहभागिता से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर नगर परिषद भिवाड़ी की प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती सुमित्रा पारीक जी, आयुक्त श्री मुकेश कुमार जी, सहायक अभियंता (पर्यावरण एवं ठोस कचरा प्रबंधन) श्री अंकित श्रीवास्तव जी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री दिनेश मीणा जी, एसबीएम इंजीनियर श्री यशपाल चौधरी, बाबा मोहनराम मंदिर के मुख्य पुजारी एवं उनका समस्त स्टाफ, गायत्री परिवार तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार द्वारा निकाली गई पावन कलश यात्रा से हुआ। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदया एवं मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा आमजन को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई — जिसमें प्लास्टिक का उपयोग न करने, जल संरक्षण, गीले-सूखे कचरे का पृथकरण और सफाई बनाए रखने के संकल्प लिए गए।

 

इस जनजागरूकता कार्यक्रम में 500 कपड़े की थैलियाँ तथा 500 तुलसी के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में लगभग 1500 नागरिकों ने भाग लेकर इसे अत्यंत सफल और सार्थक बनाया।

 

कार्यक्रम से पूर्व “वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान” के तहत एक दौड़ का आयोजन किया गया, जिसे वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौड़ कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही एडीएम महोदया द्वारा चौपांकी स्थित नर्सरी का निरीक्षण भी किया गया, जहाँ उन्होंने पौधों की स्थिति एवं पर्यावरणीय प्रयासों की सराहना की।

 

नगर परिषद भिवाड़ी का यह सतत प्रयास स्वच्छ, हरित एवं पर्यावरण-संवेदनशील भिवाड़ी की ओर एक सशक्त कदम है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now