रन फॉर एनवायरमेंट: जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दौड़ा खैरथल

8

जल है तो कल है – जनभागीदारी से जागरूकता की दिशा में रन फॉर एनवायरमेंट दौड़ का हुआ आयोजन

संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान 

खैरथल-तिजारा, 4 जून। विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व बुधवार को खैरथल में रन फॉर एनवायरमेंट का आयोजन किया गया। यह दौड़ पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल से शुरू होकर जिला सचिवालय, खैरथल में सम्पन्न हुई। इस जागरूकता दौड़ में बड़ी सख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं आमजन ने भाग लिया।

 

जिला सचिवालय परिसर में दौड़ के समापन के बाद जल संरक्षण जन अभियान संकल्प के अंतर्गत प्रतिभागियों द्वारा परिंडे लगाए गए एवं उनमें पानी भरा गया। परिसर में स्थित पेड़ों में पानी देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा यह दौड़ केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि जल एवं पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी की सार्वजनिक अभिव्यक्ति है। जल स्वावलंबन पखवाड़े की शुरुआत 5 जून से जिले भर में की जा रही है, जिसके तहत गाँव-गाँव में जल स्रोतों के पुनर्जीवन, वर्षा जल संचयन, स्वच्छता एवं हरियाली अभियान को गति दी जाएगी। हमें जल-जंगल-जन के इस प्राकृतिक बंधन को सहेजना है।

 

उन्होंने आगे कहा कि हर नागरिक को जल का विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए।पारंपरिक जल स्रोतों जैसे कुएँ, बावड़ी, तालाब आदि का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। वर्षा जल संग्रहण को अपनाना और लोगों को इसके लिए प्रेरित करना समय की आवश्यकता है, हमें इस अभियान को सभी की भागीदारी से सफल बनाना है।

 

इस अवसर पर मौजूद छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों ने जल संरक्षण की शपथ लेते हुए कहा जल है तो कल है, यही हमारा संकल्प है।

 

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अधिशासी अभियंता वाटरशेड विभाग छत्रपाल सिंह, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा सहित छात्र-छात्रा एवं आमजन उपस्थित रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now