संवाददाता निजाम खान बरेली
बहेड़ी । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोधीपुर में जमीन है । दर्शन लाल पुत्र नत्थू लाल की जमीन है ।आरोप है कि सूर्या कुर्मी निवासी ग्राम पचपेडा तथा ईट भट्टा लोधीपुर वाला अवैध खनन रेता मिट्टी का ट्रैक्टर ट्राली जे०सी०बी० द्वारा किया जा रहा है। खेत वालो के विरोध करने पर भी जबरदस्ती चोरी से किया जा रहा है।
बिरोध करने पर आये दिन झगडा होते रहते है बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही है । दर्शन लाल ने बताया कि मेरे खेत की सूर्या कुर्मी द्वारा रात्रि में जे०सी०बी० व ट्रैक्टर ट्राली से खनन करके तालाब बना दिया है। जिसकी वीडियो एस०डी०एम०,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली व जिलाधिकारी बरेली के मोबाईल पर भेजी गई ।
जब मिट्टी उठाने का विरोध किया । तो झगडा करने पर उतारू हो गया व आगे देखने की धमकी देने लगा, सांसद छत्रपाल गंगवार से मोबाईल पर बात कराई तब उनसे भी झूठ बोलने लगा ।सांसद के शख्त लहजे और पुलिस को फोन करने पर वहां से जे०सी०बी० व ट्रैक्टर ट्रालिया लेकर धमकी देकर चला गया।
1076 पर कराई शिकायत दर्ज
दर्शन लाल ने बताया कि जब एसडीएम बहेड़ी व कोतबाल बहेड़ी का फोन न लगने पर मैंने
1076 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करायी है। अब मुझे खनन माफिया सूर्या कुर्मी व उसके गैंग से जान माल का खतरा बना हुआ है। वह एक माफिया किस्म का व्यक्ति है। जिस पर कई मुकदमे दर्ज है। है। जो पहले जिला बदर भी रह चुका है। इसने वर्ष 2009 व 2010 में मेरे मकान पर भी कब्जा किया था। जो प्रशासन द्वारा खाली करवाया गया था।दर्शन लाल ने बताया कि बहेड़ी कोतवाली में तहरीर देकर सूर्या कुर्मी व उसके पूरे गैंग पर अवैध खनन करने व जान से मारने की धमकी देने आदि के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |