सालाना उर्स मुबारक में सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई शादियां

11

अमित गुप्ता
कालपी जालौन

कालपी/जालौन रविवार को स्थानीय नगर के मोहल्ला टरनंनगंज में खरबूजे वाले गुम्बद में सालाना उर्स मुबारक का धूमधाम से आयोजन किया गया।इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में दो जोड़ी की शादियां भी सम्पन्न हुई।

रजा कमेटी के तत्वावधान में हज़रत अब्दुर्रहमान रहमतुल्लाह अलैहे खरबूजे वाले गुम्बद के परिसर में आयोजित सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर तकरीर करते हुए दरगाह फफूंद शरीफ के मौलाना सैयद मुनाजिर चिश्ती गजाली मियां ने इस्लामी एवं दीनी जानकारियां देते हुवे सच्चाई, नेकी तथा ईमानदारी पर चलने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि तालीम हासिल करने के साथ ही उस पर अमल भी करना चाहिए। उन्नाव से पधारे मौलाना नईम मिस्बाही ने उर्स के अवसर पर सामूहिक शादियां कराने पर कमेटी के सदस्यों का जमकर उत्साह वर्धन किया। उन्होंने शादियों में फिजूलखर्ची रोकने पर जोर दिया।,कारी मुस्तकीम फरहत लालपुर, मौलाना आसिफ रजा सैफी प्रतापगढ़, मौलाना अबुल रहूफ के द्वारा तकरीर प्रस्तुत की गई। उर्स के मौके पर दरगाह के परिसर में सामूहिक फातिहा तथा लंगर का भी आयोजन किया गया। उर्स के अवसर पर अकीदतमंदों ने लंगर को जमकर चखा।

दो जोड़े निकाह करके शादी के बंधन में बधे

रविवार को उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह खरबूजे वाले गुम्बद के परिसर में मौलाना नईम मिस्बाही उन्नाव के द्वारा दो जोड़ों का निकाह कराया गया। कार्यक्रम में नूरचश्म मोहम्मद इरफान के संग नूरचश्मी निकहत परवीन का निकाह संपन्न हुआ जबकि नूरचश्म शाहरुख शाह के संग नूरचश्मी मुस्कान खातून का निकाह पढ़ाया गया। उपस्थित लोगों ने नव विवाहित जोड़ों को मुबारकबाद दी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now