अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन)। पिछले तीन सप्ताह पहले कालपी हाईवे के गल्ला मंडी के सामने सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के मामले को लेकर पीड़ित पिता के द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त संबंध में चंद्रशेखर पांडेय पुत्र प्रेम नारायण पांडेय निवासी आलमपुर बाईपास कालपी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 9-5-2025 को प्रार्थी का पुत्र शिवांग पांडेय अपने चाचा मणि शंकर पांडेय के साथ ट्रैक्टर में बैठकर अपने घर का अनाज बेचने कालपी गल्ला मंडी जा रहा था। उक्त ट्रैक्टर को मणिशंकर पांडेय चला रहे थे जब वह लोग गल्ला मंडी के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर को सड़क के नीचे खड़ा कर दिया और मंडी के अंदर चले गए मेरा पुत्र ट्रैक्टर ट्राली के पास सड़क के नीचे खड़ा होगा तभी शाम 4 बजे डंपर के चालक ने बिना हॉर्न बजाएं लापरवाही से चलते हुए ट्रैक्टर और ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की चपेट में आकर दुर्घटना में मेरे पुत्र के शरीर में चोटे आई तथा घटना स्थल पर ही शिवांग पांडेय की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक रणधीर सिंह के द्वारा की जा रही है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |