बरेली नफीसा बेगम पति छोटा की मृत्यु हो चुकी है नफीसा बेगम अपने मकान में अकेली रहती थी।नफीसा बेगम कस्बे के ही नवाब खान पुत्र बुद्धू खान निवासी मोहल्ला बाजार वार्ड नंबर 9 कस्बा शेरगढ़ एवं छोटी बेगम पुत्री सगीर अहमद निवासी मोहल्ला कावर कस्बा शेरगढ़ जिला बरेली ने नफीसा बेगम को छल कपट धोखा देकर नफीसा बेगम के पति के मकान का बैनामा दिनांक 6 मार्च 2025 को करवा लिया उसके बाद नवाब खान ब छोटी नफीसा बेगम को उक्त मकान का कोई रुपया नहीं दिया और नफीसा बेगम के सोने का कुंडल व चांदी के पायल छीन लिए नफीसा बेगम को अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गए खाने पहनने की तंगी देते थे और बाहर निकलने पर छोटी ब नवाब खान ब बबलू पुत्र शहादत खान रईस अहमद पुत्र जमील अहमद व छोटी शकील अहमद निवासी मोहल्ला कावर कस्बा थाना शेरगढ़ लात घुसो और डंडों से मारपीट करते थे जिससे शरीर पर गुम चोआई नफीसा बेगम को मकान में बंद करके जाते थे नफीसा बेगम को इस तरह अज्ञात स्थान पर रखते थे तथा नफीस बेगम यह लोग कई जगह ले गए कई स्थानों पर रखा था तब भाई कामिलपुत्र अहमद निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया जिला पीलीभीत में दिनांक 18 3.25 को थाना शेरगढ़ जिला बरेली 27 मार्च 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें लिखा है कि मेरी बहन को उपरोध लोग मेरी बहन को बेहला फुसलाकर ले गए और शक है कि उसके मकान का बैनामा करवा लिया जान से मारने धमकी दे रहे हैं ।जान से मार सकते हैं तब नफीसा बेगम को पुलिस ने नवाब खान को पकड़ कर बरेली पुलिस अधीक्षक के यहां पेश किया गया था नवाब खान ब छोटी जहां कहीं किसी अधिकारी के पास ले जाकर बयान दिलवाती तो नफीसा बेगम को जान से मार ने की लाश गायब कर देने की धमकी देते।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |