संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान
राजस्थान।श्रीमान पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा के निर्देशन में हार्ड कोर अपराधी डीडी गुर्जर को पकड़ने के लिए किया गया था विशेष टीम का गठन दिनांक 10/07/2024 को परिवादी आशीष कुमार ने
मुकदमा नम्बर 283/2024 थाना खैरथल पर दर्ज कराया कि बल्लभग्राम फाटक खैरथल पर मुल्जिमान राजेन्द्र सिंह, कमल उर्फ मोण्टी, मोनू कबाडी, दुलीचन्द उर्फ डीडी गुर्जर,अमन उर्फ अम्मू गुर्जर व उसके अन्य साथियों द्वारापरिवादी व साथी जसवंत के साथ जानलेवा हमला कर फायर किया गया था आदि पर पुलिस द्वारा अनुसंधान कर मुल्जिमों
की गिरफतारी की गई मुल्जिम डीडी गुर्जर बाद घटना से लगातार फरार चल रहा था जिसके संदर्भ में श्रीमान पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा द्वारा मुल्जिम को दस्तयाब करने के लिए साईबर सैल प्रभारी दिनेश कुमार उ.नि. को आवश्यक हिदायत दी गई थी। जिस पर कानि हरीश कुमार 844 साईबर सैल द्वारा गहनता से तकनीकी विश्लेषण
कर एवं गोपनीय सूचना एकत्र की गई जिस पर कार्यवाही करते हुए साईबर सैल टीम व थाना खैरथल पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम डीडी गुर्जर को अलवर से दस्तयाब कर
दिनांक 28/05/2025 को गिरफतार किया गया मुल्जिम के कब्जे से एक अवैध देशी कटटा 315 बोर बरामद किया गया मुल्जिम को पेश न्यायालय कर जेसी भेजा गया ।
गिरफतार मुल्जिमः- दुलीचन्द उर्फ डीडी गुर्जर पुत्र स्व. श्री बाबूलाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी हुसैनपुर थाना खैरथल जिला खैरथल
बरामद माल:- एक अवैध देशी कटटा 315 बोर
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |