अमित गुप्ता
कालपी जालौन
सोमवार को स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता संम्बंधित गोष्ठी का आयोजन उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर प्रधानमंत्री सूर्य पर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया।
नगर पालिका कालपी के सभागार में अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि अपने घर में ग्रिड कांटेक्ट सोलर पैनल लगाकर 50 से 90 फीसदी तक बिजली की बचत होती है।कम निवेश पर उपभोक्ता सोलर रुफटाप प्लांट को लगवा सकता है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी के द्वारा भी तमाम सरकार की जान के कार्य देकर सोलर प्लांट लगाने के लिए आवाहन किया। इस अवसर पर सभासदों निजाम खान पप्पू सभासद, बरकत सभासद, कपिल शुक्ला, शिशुपाल सिंह यादव पप्पी, सरफराज खान आदि कर्मचारी तथा सभासदों ने हिस्सा लिया।
फोटो – बिजली के सोलर प्लांट के बारे में जानकारियां देते
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |