क्षेत्रीय विधायक ने संचालन जल्द शुरू कराने पर दिया जोर
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
उदघाटन के इंतजार के कारण सीएचसी कालपी में स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन प्रारम्भ न होने से जनता को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि मरीजों के हितों के लिए केंद्र को जल्द शुरू कराया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासन की योजनाओं के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना के लिये चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता के द्वारा भूमि भवन को उपलब्ध कराया जा चुका है। संचालक के द्वारा रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही भी हो चुकी है। तथा दवाइयों का स्टाक भी आ चुका है।चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक प्रधानमंत्री भ
जन औषधि परियोजना का संचालन तेजी से किया जा रहा है। योजना के तहत जन औषधि केंद्र में उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दबाईंयों के दाम बाजार मूल से काफी कम रेट में दी जायेगी। दिलचस्प बात यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के परिसर के निर्धारित स्थान पर करीब 3 महीने पहले संचालक लोग जन औषधि केंद्र का साइन बोर्ड तैयारी करके चले गये हैं।सब कुछ तैयारी हो जाने के बाद भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कालपी का उदघाटन नहीं हो पा रहा है।लेकिन संचालन शुरू नहीं हुआ है।इस वजह से सफेद हांथी बन कर रह गया है।इस लापरवाही पर जनता ने नाराजगी जताते हुये क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के संज्ञान में पूरा मामला पहुंचाया। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने शासन की महात्वाकांक्षी योजना के शुरुआत न होने पर चिंता जताई। तथा भरोसा दिया कि विभागीय उच्च अधिकारियों से वार्ता करके जल्द ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को शुरू करने की पहल की जायेगी। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीएन शर्मा ने कहा कि इस मामले की जानकारियां लेकर जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ करा दिया जायेगा।
फोटो – सीएचसी कालपी के बंद पड़े प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थिति
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |