संवाददाता अमित गुप्ता कालपी
जालौन बीती रात को कालपी नगर के दो घरों में अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी की घटना के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। घटना का खुलासा करने के लिये गम्भीर इलाकाई पुलिस ने रविवार को आसपास के मकानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल कर पुलिस चोरों के ठिकानों में पहुंचने के लिए जुट गई है।
विदित हो कि कालपी नगर के मोहल्ला राम चबूतरा में दिनांक 23 /24 मई की रात में अज्ञात बदमाशों के द्वारा निशान बनाकर उजागर तथा उसके पड़ोसी परवेज के घरों के ताले तोड़कर सामान तथा नगदी की चोरी की गई थी। कोतवाली पुलिस के द्वारा पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।तथा विवेचना टरनंनगंज चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रणधीर सिंह के द्वारा शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने चोरी की इस घटना को चुनौतीपूर्ण तरीके से लिया गया है। क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,कोतवाल परमहंस तिवारी, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने पीड़ितों के घर के आसपास तथा गलियों में स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगालना शुरू कर दिए। रात में दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल करके पुलिस बदमाशों की पहचान करने तथा तह तक पहुंच कर पकड़ने के लिए जुट गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने जनता से भी पुलिस प्रशासन का सहयोग की अपील की है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |